१ इतिहास-गाथा 29:17

डेविड की अंतिम तैयारियों और सोलोमन का राजा बनाया जाना।

१ इतिहास-गाथा 29:17

पूरा अध्याय पढ़ें

और हे मेरे परमेश्‍वर! मैं जानता हूँ कि तू मन को जाँचता है और सिधाई से प्रसन्‍न रहता है; मैंने तो यह सब कुछ मन की सिधाई और अपनी इच्छा से दिया है; और अब मैंने आनन्द से देखा है, कि तेरी प्रजा के लोग जो यहाँ उपस्थित हैं, वह अपनी इच्छा से तेरे लिये भेंट देते हैं।