2 इतिहास 29:21

हिज़कियाह का शुद्धिकरण और पुनर्स्थापना

तब वे राज्य और पवित्रस्‍थान और यहूदा के निमित्त सात बछड़े, सात मेढ़े, सात भेड़ के बच्चे, और पापबलि के लिये सात बकरे ले आए, और उसने हारून की सन्तान के लेवियों को आज्ञा दी कि इन सबको यहोवा की वेदी पर चढ़ाएँ।