2 थिस्सलोनिकीयों 3:5
अंतिम प्रेरणाएं और आशीर्वाद
2 थिस्सलोनिकीयों 3:5
परमेश्वर के प्रेम और मसीह के धीरज की ओर प्रभु तुम्हारे मन की अगुआई करे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 थिस्सलोनिकीयों 3:4
और हमें प्रभु में तुम्हारे ऊपर भरोसा है, कि जो-जो आज्ञा हम तुम्हें देते हैं, उन्हें तुम मानते हो, और मानते भी रहोगे।
अगली आयत
2 थिस्सलोनिकीयों 3:6
हे भाइयों, हम तुम्हें अपने प्रभु यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देते हैं; कि हर एक ऐसे भाई से अलग रहो, जो आलस्य में रहता है, और जो शिक्षा तुमने हम से पाई उसके अनुसार नहीं करता।