दानिय्याल 6:8
डेनियल और शेरों का गड्ढा
दानिय्याल 6:8
इसलिए अब हे राजा, ऐसी आज्ञा दे, और इस पत्र पर हस्ताक्षर कर, जिससे यह बात मादियों और फारसियों की अटल व्यवस्था के अनुसार अदल-बदल न हो सके।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
दानिय्याल 6:7
राज्य के सारे अध्यक्षों ने, और हाकिमों, अधिपतियों, न्यायियों, और राज्यपालों ने आपस में सम्मति की है, कि राजा ऐसी आज्ञा दे और ऐसी कड़ी आज्ञा निकाले, कि तीस दिन तक जो कोई, हे राजा, तुझे छोड़ किसी और मनुष्य या देवता से विनती करे, वह सिंहों की मांद में डाल दिया जाए।
अगली आयत
दानिय्याल 6:9
तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।