उपद्रवि (Upadravi) 8:25
दूसरा, तीसरा और चौथा विपथों: मेंढक, जूँ और मक्खी।
उपद्रवि (Upadravi) 8:25
तब फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा, “तुम जाकर अपने परमेश्वर के लिये इसी देश में बलिदान करो।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 8:24
और यहोवा ने वैसा ही किया, और फ़िरौन के भवन, और उसके कर्मचारियों के घरों में, और सारे मिस्र देश में डांसों के झुण्ड के झुण्ड भर गए, और डांसों के मारे वह देश नाश हुआ।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 8:26
मूसा ने कहा, “ऐसा करना उचित नहीं; क्योंकि हम अपने परमेश्वर यहोवा के लिये मिस्रियों की घृणित वस्तु बलिदान करेंगे; और यदि हम मिस्रियों के देखते उनकी घृणित वस्तु बलिदान करें तो क्या वे हमको पथरवाह न करेंगे?