पूरा अध्याय पढ़ें
क्या हो सकता है कि कोई अंगारे पर चले, और उसके पाँव न झुलसें?
क्या हो सकता है कि कोई अपनी छाती पर आग रख ले; और उसके कपड़े न जलें?
जो पराई स्त्री के पास जाता है, उसकी दशा ऐसी है; वरन् जो कोई उसको छूएगा वह दण्ड से न बचेगा।