१ इतिहास-गाथा 11:21
दाऊद को राजा बनाना, विजयप्राप्ति और शूरवीर सैनानियों।
१ इतिहास-गाथा 11:21
दूसरी श्रेणी के तीनों में वह अधिक प्रतिष्ठित था, और उनका प्रधान हो गया, परन्तु मुख्य तीनों के पद को न पहुँचा
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 11:20
अबीशै जो योआब का भाई था, वह तीनों में मुख्य था। उसने अपना भाला चलाकर तीन सौ को मार डाला और तीनों में नामी हो गया।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 11:22
यहोयादा का पुत्र बनायाह था, जो कबसेल के एक वीर का पुत्र था, जिस ने बड़े-बड़े काम किए थे, उसने सिंह समान दो मोआबियों को मार डाला, और हिमऋतु में उसने एक गड्ढे में उतर के एक सिंह को मार डाला।