१ इतिहास-गाथा 16:39
शिविर में नाव रखी गई, दाऊद का धन्यवाद गीत।
१ इतिहास-गाथा 16:39
फिर उसने सादोक याजक और उसके भाई याजकों को यहोवा के निवास के सामने, जो गिबोन के ऊँचे स्थान में था, ठहरा दिया,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 16:38
और अड़सठ भाइयों समेत ओबेदेदोम को, और द्वारपालों के लिये यदूतून के पुत्र ओबेदेदोम और होसा को छोड़ दिया।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 16:40
कि वे नित्य सवेरे और सांझ को होमबलि की वेदी पर यहोवा को होमबलि चढ़ाया करें, और उन सब के अनुसार किया करें, जो यहोवा की व्यवस्था में लिखा है, जिसे उसने इस्राएल को दिया था।