१ इतिहास-गाथा 17:16
भगवान का दाऊद के साथ निर्मित उपदेश
१ इतिहास-गाथा 17:16
तब दाऊद राजा भीतर जाकर यहोवा के सम्मुख बैठा, और कहने लगा, “हे यहोवा परमेश्वर! मैं क्या हूँ? और मेरा घराना क्या है? कि तूने मुझे यहाँ तक पहुँचाया है?
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 17:15
इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 17:17
हे परमेश्वर! यह तेरी दृष्टि में छोटी सी बात हुई, क्योंकि तूने अपने दास के घराने के विषय भविष्य के बहुत दिनों तक की चर्चा की है, और हे यहोवा परमेश्वर! तूने मुझे ऊँचे पद का मनुष्य सा जाना है।