१ इतिहास-गाथा 20:1

राब्बाह का जीतना और विशालकाय सेना का पराजित होना

१ इतिहास-गाथा 20:1

पूरा अध्याय पढ़ें

फिर नये वर्ष के आरम्भ में जब राजा लोग युद्ध करने को निकला करते हैं, तब योआब ने भारी सेना संग ले जाकर अम्मोनियों का देश उजाड़ दिया और आकर रब्‍बाह को घेर लिया; परन्तु दाऊद यरूशलेम में रह गया; और योआब ने रब्‍बाह को जीतकर ढा दिया।