१ इतिहास-गाथा 9:30
पुनर्वासीयों की वंशावली और भूमिकाएँ
१ इतिहास-गाथा 9:30
याजकों के पुत्रों में से कुछ सुगन्ध-द्रव्यों के मिश्रण तैयार करने का काम करते थे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:29
और उनमें से कुछ सामान के, और पवित्रस्थान के पात्रों के, और मैदे, दाखमधु, तेल, लोबान और सुगन्ध-द्रव्यों के अधिकारी ठहराए गए थे।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 9:31
और मत्तित्याह नामक एक लेवीय जो कोरही शल्लूम का जेठा था उसे विश्वासयोग्य जानकर तवों पर बनाई हुई वस्तुओं का अधिकारी नियुक्त किया था।