पूरा अध्याय पढ़ें
कुछ दिनों के बाद उस देश में वर्षा न होने के कारण नदी सूख गई।
और सवेरे और सांझ को कौवे उसके पास रोटी और माँस लाया करते थे और वह नदी का पानी पिया करता था।
तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा,