१ राजाओं 3:19
सुलेमान की बुद्धिमत्ता और राज्य
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ राजाओं 3:18
फिर मेरे जच्चा के तीन दिन के बाद ऐसा हुआ कि यह स्त्री भी जच्चा हो गई; हम तो संग ही संग थीं, हम दोनों को छोड़कर घर में और कोई भी न था।
अगली आयत
१ राजाओं 3:20
तब इसने आधी रात को उठकर, जब तेरी दासी सो ही रही थी, तब मेरा लड़का मेरे पास से लेकर अपनी छाती में रखा, और अपना मरा हुआ बालक मेरी छाती में लिटा दिया।