1 समुएल 18:16
डेविड की सफलता और साउल की ईर्ष्य।
1 समुएल 18:16
परन्तु इस्राएल और यहूदा के समस्त लोग दाऊद से प्रेम रखते थे; क्योंकि वह उनके आगे-आगे आया-जाया करता था।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 समुएल 18:15
जब शाऊल ने देखा कि वह बहुत बुद्धिमान है, तब वह उससे डर गया।
अगली आयत
1 समुएल 18:17
शाऊल ने यह सोचकर कि “मेरा हाथ नहीं, वरन् पलिश्तियों ही का हाथ दाऊद पर पड़े,” उससे कहा, “सुन, मैं अपनी बड़ी बेटी मेरब से तेरा विवाह कर दूँगा; इतना कर, कि तू मेरे लिये वीरता के साथ यहोवा की ओर से युद्ध कर।”