1 समुएल 19:18
मिचल दाऊद को भागने में मदद करता है
1 समुएल 19:18
दाऊद भागकर बच निकला, और रामाह में शमूएल के पास पहुँचकर जो कुछ शाऊल ने उससे किया था सब उसे कह सुनाया। तब वह और शमूएल जाकर नबायोत में रहने लगे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
1 समुएल 19:17
अतः शाऊल ने मीकल से कहा, “तूने मुझे ऐसा धोखा क्यों दिया? तूने मेरे शत्रु को ऐसे क्यों जाने दिया कि वह बच निकला है?” मीकल ने शाऊल से कहा, “उसने मुझसे कहा, 'मुझे जाने दे; मैं तुझे क्यों मार डालूँ'।”
अगली आयत
1 समुएल 19:19
जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामाह में के नबायोत में है,