1 समुएल 21:2
डेविड नॉब भाग जाता है।
1 समुएल 21:2
दाऊद ने अहीमेलेक याजक से कहा, “राजा ने मुझे एक काम करने की आज्ञा देकर मुझसे कहा, 'जिस काम को मैं तुझे भेजता हूँ, और जो आज्ञा मैं तुझे देता हूँ, वह किसी पर प्रकट न होने पाए;' और मैंने जवानों को फलाने स्थान पर जाने को समझाया है।