१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:8
थेस्सलोनिकेवालों के बीच पौल की सेवा
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:8
और वैसे ही हम तुम्हारी लालसा करते हुए, न केवल परमेश्वर का सुसमाचार, पर अपना-अपना प्राण भी तुम्हें देने को तैयार थे, इसलिए कि तुम हमारे प्यारे हो गए थे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:7
परन्तु जिस तरह माता अपने बालकों का पालन-पोषण करती है, वैसे ही हमने भी तुम्हारे बीच में रहकर कोमलता दिखाई है।
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 2:9
क्योंकि, हे भाइयों, तुम हमारे परिश्रम और कष्ट को स्मरण रखते हो, कि हमने इसलिए रात दिन काम धन्धा करते हुए तुम में परमेश्वर का सुसमाचार प्रचार किया, कि तुम में से किसी पर भार न हों।