१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:14
परमेश्वर को आनंदित करने के लिए जीना
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:14
क्योंकि यदि हम विश्वास करते हैं, कि यीशु मरा, और जी भी उठा, तो वैसे ही परमेश्वर उन्हें भी जो यीशु में सो गए हैं, उसी के साथ ले आएगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:13
हे भाइयों, हम नहीं चाहते, कि तुम उनके विषय में जो सोते हैं, अज्ञानी रहो; ऐसा न हो, कि तुम औरों के समान शोक करो जिन्हें आशा नहीं।
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:15
क्योंकि हम प्रभु के वचन के अनुसार तुम से यह कहते हैं, कि हम जो जीवित हैं, और प्रभु के आने तक बचे रहेंगे तो सोए हुओं से कभी आगे न बढ़ेंगे।