१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 5:10
अंतिम प्रशंसाएँ और आशीर्वाद
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 5:10
वह हमारे लिये इस कारण मरा, कि हम चाहे जागते हों, चाहे सोते हों, सब मिलकर उसी के साथ जीएँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 5:9
क्योंकि परमेश्वर ने हमें क्रोध के लिये नहीं, परन्तु इसलिए ठहराया कि हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा उद्धार प्राप्त करें।
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 5:11
इस कारण एक दूसरे को शान्ति दो, और एक दूसरे की उन्नति का कारण बनो, जैसा कि तुम करते भी हो।