पूरा अध्याय पढ़ें
यह हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर को अच्छा लगता और भाता भी है,
राजाओं और सब ऊँचे पदवालों के निमित्त इसलिए कि हम विश्राम और चैन के साथ सारी भक्ति और गरिमा में जीवन बिताएँ।
जो यह चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली-भाँति पहचान लें।