2 इतिहास 32:1

सेनाचेरिब का आक्रमण और हिजेकाइयाह की प्रार्थना

इन बातों और ऐसे प्रबन्ध के बाद अश्शूर का राजा सन्हेरीब ने आकर यहूदा में प्रवेश कर और गढ़वाले नगरों के विरुद्ध डेरे डालकर उनको अपने लाभ के लिये लेना चाहा।