2 इतिहास 7:5
भगवान की महिमा मंदिर को भरती है
2 इतिहास 7:5
राजा सुलैमान ने बाईस हजार बैल और एक लाख बीस हजार भेड़-बकरियाँ चढ़ाई। यों पूरी प्रजा समेत राजा ने यहोवा के भवन की प्रतिष्ठा की।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 इतिहास 7:4
तब सब प्रजा समेत राजा ने यहोवा को बलि चढ़ाई।
अगली आयत
2 इतिहास 7:6
याजक अपना-अपना कार्य करने को खड़े रहे, और लेवीय भी यहोवा के गीत गाने के लिये वाद्ययंत्र लिये हुए खड़े थे, जिन्हें दाऊद राजा ने यहोवा की सदा की करुणा के कारण उसका धन्यवाद करने को बनाकर उनके द्वारा स्तुति कराई थी; और इनके सामने याजक लोग तुरहियां बजाते रहे; और सब इस्राएली खड़े रहे।