2 राजाओं की किताब 15:31
अजारियाह, जोथाम, अहाज, और हिजकियाह के शासन.
2 राजाओं की किताब 15:31
पेकह के और सब काम जो उसने किए वह इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखे हैं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 15:30
उज्जियाह के पुत्र योताम के बीसवें वर्ष में एला के पुत्र होशे ने रमल्याह के पुत्र पेकह के विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी करके उसे मारा, और उसे घात करके उसके स्थान पर राजा बन गया।
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 15:32
रमल्याह के पुत्र इस्राएल के राजा पेकह के राज्य के दूसरे वर्ष में यहूदा के राजा उज्जियाह का पुत्र योताम राजा हुआ।