पूरा अध्याय पढ़ें
उसके विषय में यहोवा ने यह वचन कहा है,
तब आमोत्स के पुत्र यशायाह ने हिजकिय्याह के पास यह कहला भेजा, “इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यह कहता है: जो प्रार्थना तूने अश्शूर के राजा सन्हेरीब के विषय मुझसे की, उसे मैंने सुना है।
“तूने जो नामधराई और निन्दा की है, वह किसकी की है?