2 राजाओं की किताब 19:8
सेन्नाचेरिब का यहूदा में आक्रमण
2 राजाओं की किताब 19:8
तब रबशाके ने लौटकर अश्शूर के राजा को लिब्ना नगर से युद्ध करते पाया, क्योंकि उसने सुना था कि वह लाकीश के पास से उठ गया है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 19:7
सुन, मैं उसके मन को प्रेरित करूँगा, कि वह कुछ समाचार सुनकर अपने देश को लौट जाए, और मैं उसको उसी के देश में तलवार से मरवा डालूँगा।”
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 19:9
जब उसने कूश के राजा तिर्हाका के विषय यह सुना, “वह मुझसे लड़ने को निकला है,” तब उसने हिजकिय्याह के पास दूतों को यह कहकर भेजा,