2 राजाओं की किताब 3:15
मोएब इसराएल के खिलाफ विरोध करता है
2 राजाओं की किताब 3:15
अब कोई बजानेवाला मेरे पास ले आओ।” जब बजानेवाला बजाने लगा, तब यहोवा की शक्ति एलीशा पर हुई
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 3:14
एलीशा ने कहा, “सेनाओं का यहोवा जिसके सम्मुख मैं उपस्थित रहा करता हूँ, उसके जीवन की शपथ यदि मैं यहूदा के राजा यहोशापात का आदरमान न करता, तो मैं न तो तेरी ओर मुँह करता और न तुझ पर दृष्टि करता।
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 3:16
और उसने कहा, “इस नाले में तुम लोग इतना खोदो, कि इसमें गड्ढे ही गड्ढे हो जाएँ।