पूरा अध्याय पढ़ें
तब योआब ने दूत को भेजकर दाऊद को युद्ध का पूरा हाल बताया;
तब नगर के पुरुषों ने निकलकर योआब से युद्ध किया, और लोगों में से, अर्थात् दाऊद के सेवकों में से कितने मारे गए; और उनमें हित्ती ऊरिय्याह भी मर गया।
और दूत को आज्ञा दी, “जब तू युद्ध का पूरा हाल राजा को बता दे,