यर्मियाह 5:21
पश्चाताप की इनकार और भगवान का निर्णय
“हे मूर्ख और निर्बुद्धि लोगों, तुम जो आँखें रहते हुए नहीं देखते, जो कान रहते हुए नहीं सुनते, यह सुनो।
सन्निकट श्लोक
पिछला श्लोक
यर्मियाह 5:20
याकूब के घराने में यह प्रचार करो, और यहूदा में यह सुनाओ
अगला श्लोक
यर्मियाह 5:22
यहोवा की यह वाणी है, क्या तुम लोग मेरा भय नहीं मानते? क्या तुम मेरे सम्मुख नहीं थरथराते? मैंने रेत को समुद्र की सीमा ठहराकर युग-युग का ऐसा बाँध ठहराया कि वह उसे पार न कर सके; और चाहे उसकी लहरें भी उठें, तो भी वे प्रबल न हो सके, या जब वे गरजें तो भी उसको न पार कर सके।