गिनती 14:17
इस्राएलियों की विद्रोह और वे जंगल में भटकने के लिए निंदित हैं
सन्निकट श्लोक
पिछला श्लोक
गिनती 14:16
कि यहोवा उन लोगों को उस देश में जिसे उसने उन्हें देने की शपथ खाई थी, पहुँचा न सका, इस कारण उसने उन्हें जंगल में घात कर डाला है।
अगला श्लोक
गिनती 14:18
कि यहोवा कोप करने में धीरजवन्त और अति करुणामय है, और अधर्म और अपराध का क्षमा करनेवाला है, परन्तु वह दोषी को किसी प्रकार से निर्दोष न ठहराएगा, और पूर्वजों के अधर्म का दण्ड उनके बेटों, और पोतों, और परपोतों को देता है।