यहोवा ने कहा, “तेरी विनती के अनुसार मैं क्षमा करता हूँ;
पूर्ण अध्याय पढ़ें गिनती 14:20
अब इन लोगों के अधर्म को अपनी बड़ी करुणा के अनुसार, और जैसे तू मिस्र से लेकर यहाँ तक क्षमा करता रहा है वैसे ही अब भी क्षमा कर दे।”
परन्तु मेरे जीवन की शपथ सचमुच सारी पृथ्वी यहोवा की महिमा से परिपूर्ण हो जाएगी;