नीतिवचन 25
नीतिवचन 25

नीतिवचन 25

ज्ञान के शब्द

प्रस्तावनाएँ 25 में राजा सुलेमान से संबंधित कहावतें और शिक्षाएँ हैं। यह अध्याय विषयों जैसे विनम्रता, आत्म-नियंत्रण, और दोस्तों का बुद्धिमानी से चुनने के महत्व पर चर्चा करता है। यह पाठकों को स्व-प्रमोशन की तलाश में न जाने और बजाय इसके उपर भगवान की अंतिम योजना पर भरोसा करने की प्रोत्साहित करता है।
DividerDivider
1सुलैमान के नीतिवचन ये भी हैं;
2परमेश्‍वर की महिमा, गुप्त रखने में है
3स्वर्ग की ऊँचाई और पृथ्वी की गहराई
4चाँदी में से मैल दूर करने पर वह सुनार के लिये काम की हो जाती है।
5वैसे ही, राजा के सामने से दुष्ट को निकाल देने पर उसकी गद्दी धर्म के कारण स्थिर होगी।
6राजा के सामने अपनी बड़ाई न करना
7उनके लिए तुझसे यह कहना बेहतर है कि,
8जो कुछ तूने देखा है, वह जल्दी से अदालत में न ला,
9अपने पड़ोसी के साथ वाद-विवाद एकान्त में करना
10ऐसा न हो कि सुननेवाला तेरी भी निन्दा करे,
11जैसे चाँदी की टोकरियों में सोने के सेब हों,
12जैसे सोने का नत्थ और कुन्दन का जेवर अच्छा लगता है,
13जैसे कटनी के समय बर्फ की ठण्ड से,
14जैसे बादल और पवन बिना वृष्टि निर्लाभ होते हैं,
15धीरज धरने से न्यायी मनाया जाता है,
16क्या तूने मधु पाया? तो जितना तेरे लिये ठीक हो उतना ही खाना,
17अपने पड़ोसी के घर में बारम्बार जाने से अपने पाँव को रोक,
18जो किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी देता है,
19विपत्ति के समय विश्वासघाती का भरोसा,
20जैसा जाड़े के दिनों में किसी का वस्त्र उतारना या सज्जी पर सिरका डालना होता है,
21यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसको रोटी खिलाना;
22क्योंकि इस रीति तू उसके सिर पर अंगारे डालेगा,
23जैसे उत्तरी वायु वर्षा को लाती है,
24लम्बे चौड़े घर में झगड़ालू पत्‍नी के संग रहने से छत के कोने पर रहना उत्तम है।
25दूर देश से शुभ सन्देश,
26जो धर्मी दुष्ट के कहने में आता है,
27जैसे बहुत मधु खाना अच्छा नहीं,
28जिसकी आत्मा वश में नहीं वह ऐसे नगर के समान है जिसकी शहरपनाह घेराव करके तोड़ दी गई हो।
Divider

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इस अध्याय के बारे में सामान्य प्रश्न

नीतिवचन 25: ज्ञान के शब्द | BiblePics