प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:16
यीशु का उच्चारण और मत्थियास का चयन
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:16
“हे भाइयों, अवश्य था कि पवित्रशास्त्र का वह लेख पूरा हो, जो पवित्र आत्मा ने दाऊद के मुख से यहूदा के विषय में जो यीशु के पकड़ने वालों का अगुआ था, पहले से कहा था।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:15
और उन्हीं दिनों में पतरस भाइयों के बीच में जो एक सौ बीस व्यक्ति के लगभग इकट्ठे थे, खड़ा होकर कहने लगा।
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:17
क्योंकि वह तो हम में गिना गया, और इस सेवकाई में भी सहभागी हुआ।