प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 15:22

यरूशलम परिषद्।

प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 15:22

पूरा अध्याय पढ़ें

तब सारी कलीसिया सहित प्रेरितों और प्राचीनों को अच्छा लगा, कि अपने में से कुछ मनुष्यों को चुनें, अर्थात् यहूदा, जो बरसब्बास कहलाता है, और सीलास को जो भाइयों में मुखिया थे; और उन्हें पौलुस और बरनबास के साथ अन्ताकिया को भेजें।