प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 23:21

सभा के सामने बचाव

प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 23:21

पूरा अध्याय पढ़ें

परन्तु उनकी मत मानना, क्योंकि उनमें से चालीस के ऊपर मनुष्य उसकी घात में हैं, जिन्होंने यह ठान लिया है कि जब तक वे पौलुस को मार न डालें, तब तक न खाएँगे और न पीएँगे, और अब वे तैयार हैं और तेरे वचन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”