प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 24:3
फेलिक्स के समक्ष बचाव
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 24:3
इसको हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 24:2
जब वह बुलाया गया तो तिरतुल्लुस उस पर दोष लगाकर कहने लगा, “हे महाप्रतापी फेलिक्स, तेरे द्वारा हमें जो बड़ा कुशल होता है; और तेरे प्रबन्ध से इस जाति के लिये कितनी बुराइयाँ सुधरती जाती हैं।
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 24:4
परन्तु इसलिए कि तुझे और दुःख नहीं देना चाहता, मैं तुझ से विनती करता हूँ, कि कृपा करके हमारी दो एक बातें सुन ले।