प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 28:17

रोम में आगमन और पॉल की घर में बंदी.

प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 28:17

पूरा अध्याय पढ़ें

तीन दिन के बाद उसने यहूदियों के प्रमुख लोगों को बुलाया, और जब वे इकट्ठे हुए तो उनसे कहा, “हे भाइयों, मैंने अपने लोगों के या पूर्वजों की प्रथाओं के विरोध में कुछ भी नहीं किया, फिर भी बन्दी बनाकर यरूशलेम से रोमियों के हाथ सौंपा गया।