प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 28:5
रोम में आगमन और पॉल की घर में बंदी.
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 28:5
तब उसने साँप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुँची।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 28:4
जब उन निवासियों ने साँप को उसके हाथ में लटके हुए देखा, तो आपस में कहा, “सचमुच यह मनुष्य हत्यारा है, कि यद्यपि समुद्र से बच गया, तो भी न्याय ने जीवित रहने न दिया।”
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 28:6
परन्तु वे प्रतीक्षा कर रहे थे कि वह सूज जाएगा, या एकाएक गिरके मर जाएगा, परन्तु जब वे बहुत देर तक देखते रहे और देखा कि उसका कुछ भी नहीं बिगड़ा, तो और ही विचार कर कहा, “यह तो कोई देवता है।”