पूरा अध्याय पढ़ें
उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया,
और पिता का धन्यवाद करते रहो, जिस ने हमें इस योग्य बनाया कि ज्योति में पवित्र लोगों के साथ विरासत में सहभागी हों।
जिसमें हमें छुटकारा अर्थात् पापों की क्षमा प्राप्त होती है।