दानिय्याल 11:41
उत्तर और दक्षिण के राजा।
दानिय्याल 11:41
वह शिरोमणि देश में भी आएगा, और बहुत से देश उजड़ जाएँगे, परन्तु एदोमी, मोआबी और मुख्य-मुख्य अम्मोनी आदि जातियों के देश उसके हाथ से बच जाएँगे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
दानिय्याल 11:40
“अन्त के समय दक्षिण देश का राजा उसको सींग मारने लगेगा; परन्तु उत्तर देश का राजा उस पर बवण्डर के समान बहुत से रथ-सवार और जहाज लेकर चढ़ाई करेगा; इस रीति से वह बहुत से देशों में फैल जाएगा, और उनमें से निकल जाएगा।
अगली आयत
दानिय्याल 11:42
वह कई देशों पर हाथ बढ़ाएगा और मिस्र देश भी न बचेगा।