द्वितीय विधान 12:17
पूजा का केंद्रीकरण
द्वितीय विधान 12:17
फिर अपने अन्न, या नये दाखमधु, या टटके तेल का दशमांश, और अपने गाय-बैलों या भेड़-बकरियों के पहलौठे, और अपनी मन्नतों की कोई वस्तु, और अपने स्वेच्छाबलि, और उठाई हुई भेंटें अपने सब फाटकों के भीतर न खाना;
आसन्न आयतें
पिछली आयत
द्वितीय विधान 12:16
परन्तु उसका लहू न खाना; उसे जल के समान भूमि पर उण्डेल देना।
अगली आयत
द्वितीय विधान 12:18
उन्हें अपने परमेश्वर यहोवा के सामने उसी स्थान पर जिसको वह चुने अपने बेटे-बेटियों और दास-दासियों के, और जो लेवीय तेरे फाटकों के भीतर रहेंगे उनके साथ खाना, और तू अपने परमेश्वर यहोवा के सामने अपने सब कामों पर जिनमें हाथ लगाया हो आनन्द करना।