द्वितीय विधान 16:19
फेस्टिवल ऑफ़ पैसोवर एंड द फीस्ट ऑफ अन्लेवेन्ड ब्रेड
द्वितीय विधान 16:19
तुम न्याय न बिगाड़ना; तू न तो पक्षपात करना; और न तो घूस लेना, क्योंकि घूस बुद्धिमान की आँखें अंधी कर देती है, और धर्मियों की बातें पलट देती है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
द्वितीय विधान 16:18
“तू अपने एक-एक गोत्र में से, अपने सब फाटकों के भीतर जिन्हें तेरा परमेश्वर यहोवा तुझको देता है न्यायी और सरदार नियुक्त कर लेना, जो लोगों का न्याय धर्म से किया करें।
अगली आयत
द्वितीय विधान 16:20
जो कुछ नितान्त ठीक है उसी का पीछा करना, जिससे तू जीवित रहे, और जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उसका अधिकारी बना रहे।