द्वितीय विधान 21:7
अनसुलझी हत्या और एक महिला ज़ब्त।
द्वितीय विधान 21:7
'यह खून हम ने नहीं किया, और न यह काम हमारी आँखों के सामने हुआ है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
द्वितीय विधान 21:6
फिर जो नगर उस शव के सबसे निकट ठहरे, उसके सब पुरनिए उस बछिया के ऊपर जिसका गला तराई में तोड़ा गया हो अपने-अपने हाथ धोकर कहें,
अगली आयत
द्वितीय विधान 21:8
इसलिए, हे यहोवा, अपनी छुड़ाई हुई इस्राएली प्रजा का पाप ढाँपकर निर्दोष खून का पाप अपनी इस्राएली प्रजा के सिर पर से उतार।' तब उस खून के दोष से उनको क्षमा कर दिया जाएगा।