द्वितीय विधान 31:16

जोशुआ को नेतृत्व के लिए प्राधिकृत किया गया।

द्वितीय विधान 31:16

पूरा अध्याय पढ़ें

तब यहोवा ने मूसा से कहा, “तू तो अपने पुरखाओं के संग सो जाने पर है; और ये लोग उठकर उस देश के पराये देवताओं के पीछे जिनके मध्य वे जाकर रहेंगे व्यभिचारी हो जाएँगे, और मुझे त्याग कर उस वाचा को जो मैंने उनसे बाँधी है तोड़ेंगे।