अभिज्ञानशास्त्र 3:13
जीवन के चक्र
अभिज्ञानशास्त्र 3:13
और यह भी परमेश्वर का दान है कि मनुष्य खाए-पीए और अपने सब परिश्रम में सुखी रहे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
अभिज्ञानशास्त्र 3:12
मैंने जान लिया है कि मनुष्यों के लिये आनन्द करने और जीवन भर भलाई करने के सिवाए, और कुछ भी अच्छा नहीं;
अगली आयत
अभिज्ञानशास्त्र 3:14
मैं जानता हूँ कि जो कुछ परमेश्वर करता है वह सदा स्थिर रहेगा; न तो उसमें कुछ बढ़ाया जा सकता है और न कुछ घटाया जा सकता है; परमेश्वर ऐसा इसलिए करता है कि लोग उसका भय मानें।