अभिज्ञानशास्त्र 3:15
जीवन के चक्र
अभिज्ञानशास्त्र 3:15
जो कुछ हुआ वह इससे पहले भी हो चुका; जो होनेवाला है, वह हो भी चुका है; और परमेश्वर बीती हुई बात को फिर पूछता है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
अभिज्ञानशास्त्र 3:14
मैं जानता हूँ कि जो कुछ परमेश्वर करता है वह सदा स्थिर रहेगा; न तो उसमें कुछ बढ़ाया जा सकता है और न कुछ घटाया जा सकता है; परमेश्वर ऐसा इसलिए करता है कि लोग उसका भय मानें।
अगली आयत
अभिज्ञानशास्त्र 3:16
फिर मैंने संसार में क्या देखा कि न्याय के स्थान में दुष्टता होती है, और धर्म के स्थान में भी दुष्टता होती है।