उपद्रवि (Upadravi) 10:11
आठवाँ और नौवाँ तालज़: जीव-अंधकार
उपद्रवि (Upadravi) 10:11
नहीं, ऐसा नहीं होने पाएगा; तुम पुरुष ही जाकर यहोवा की उपासना करो, तुम यही तो चाहते थे।” और वे फ़िरौन के सम्मुख से निकाल दिए गए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 10:10
उसने इस प्रकार उनसे कहा, “यहोवा तुम्हारे संग रहे जब कि मैं तुम्हें बच्चों समेत जाने देता हूँ; देखो, तुम्हारे मन में बुराई है।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 10:12
तब यहोवा ने मूसा से कहा, “मिस्र देश के ऊपर अपना हाथ बढ़ा कि टिड्डियाँ मिस्र देश पर चढ़कर भूमि का जितना अन्न आदि ओलों से बचा है सबको चट कर जाएँ।”