पूरा अध्याय पढ़ें
और वे मेरे लिये एक पवित्रस्थान बनाएँ, कि मैं उनके बीच निवास करूँ।
एपोद और चपरास के लिये सुलैमानी पत्थर, और जड़ने के लिये मणि।
जो कुछ मैं तुझे दिखाता हूँ, अर्थात् निवास-स्थान और उसके सब सामान का नमूना, उसी के अनुसार तुम लोग उसे बनाना।