उपद्रवि (Upadravi) 29:24
पुजारियों का समर्पण
उपद्रवि (Upadravi) 29:24
इन सबको हारून और उसके पुत्रों के हाथों में रखकर हिलाए जाने की भेंट ठहराकर यहोवा के आगे हिलाया जाए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 29:23
और अख़मीरी रोटी की टोकरी जो यहोवा के आगे धरी होगी उसमें से भी एक रोटी, और तेल से सने हुए मैदे का एक फुलका, और एक पपड़ी लेकर,
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 29:25
तब उन वस्तुओं को उनके हाथों से लेकर होमबलि की वेदी पर जला देना, जिससे वह यहोवा के सामने सुखदायक सुगन्ध ठहरे; वह तो यहोवा के लिये हवन होगा।