उपद्रवि (Upadravi) 29:43
पुजारियों का समर्पण
उपद्रवि (Upadravi) 29:43
मैं इस्राएलियों से वहीं मिला करूँगा, और वह तम्बू मेरे तेज से पवित्र किया जाएगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 29:42
तुम्हारी पीढ़ी से पीढ़ी में यहोवा के आगे मिलापवाले तम्बू के द्वार पर नित्य ऐसा ही होमबलि हुआ करे; यह वह स्थान है जिसमें मैं तुम लोगों से इसलिए मिला करूँगा कि तुझसे बातें करूँ।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 29:44
और मैं मिलापवाले तम्बू और वेदी को पवित्र करूँगा, और हारून और उसके पुत्रों को भी पवित्र करूँगा कि वे मेरे लिये याजक का काम करें।