उपद्रवि (Upadravi) 3:21
ईश्वर डायनिंग बुश पर मोसेस को बुलाता है
उपद्रवि (Upadravi) 3:21
तब मैं मिस्रियों से अपनी इस प्रजा पर अनुग्रह करवाऊँगा; और जब तुम निकलोगे तब खाली हाथ न निकलोगे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 3:20
इसलिए मैं हाथ बढ़ाकर उन सब आश्चर्यकर्मों से जो मिस्र के बीच करूँगा उस देश को मारूँगा; और उसके पश्चात् वह तुमको जाने देगा।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 3:22
वरन् तुम्हारी एक-एक स्त्री अपनी-अपनी पड़ोसिन, और अपने-अपने घर में रहनेवाली से सोने चाँदी के गहने, और वस्त्र माँग लेगी, और तुम उन्हें अपने बेटों और बेटियों को पहनाना; इस प्रकार तुम मिस्रियों को लूटोगे।”